रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात खौफनाक और बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। वहीं आज एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- आज मैंने रैपिड टेस्ट किट से COVID-19 का टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। जिन लोगों से भी मैं सम्पर्क में आया हुँ उनसे मेरा निवेदन है, कृपया वे भी लोग आइसोलेट हो जाए और जल्द से जल्द अपना टेस्ट करवाए।
आकाश शर्मा को बीते देर रात बुखार और सर्दी जुखाम जैसे कोरोना के लक्षण नजर आ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया। आज आई कोरोना रिपोर्ट में वो संक्रमित मिले है। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद वो एम्स अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।