प्रांतीय वॉच

कमिष्नर एवं बस्तर आईजी ने की अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन की तैयारियों  की समीक्षा

Share this
  • धावकों के रूकने, भोजन आदि की व्यवस्था बेहतर ढंग से करें-कमिष्नर
  • मैराथन दौड़ की सभी तैयारियां पूरी-कलेक्टर
  • अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन में देष-विदेष के लगभग 11 हजार से ज्यादा धावक होंगे शामिल
नरसिंग मंडावी/ नारायणपुर :  नारायणपुर जिले में 27 फरवरी को आयोजित होने वाले अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। पूरा नारायणपुर जिला देष-विदेष से आने वाले धावकों के स्वागत के लिए आतुर है। अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन की तैयारियों को अंतिम रूप देेने और की गयी तैयारियों की समीक्षा करने आज बस्तर संभाग के कमिष्नर श्री जी.आर. चुरेन्द्र, बस्तर आईजी श्री पी. सुंदरराजन नारायणपुर पहुंचे। समीक्षा बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गयी । इस अवसर पर कमिष्नर श्री चुरेन्द्र ने कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है कि इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन अबूझ के नाम से जाने वाले जिले में हो रहा है। इस मैराथन दौड़ में देष-विदेष के धावक आयेंगे, उनके स्वागत के लिए नगर को सुंदर, आकर्षक और पारंपरिक ढंग से सजायें। इसके साथ ही धावकों को भोजन भी पारम्परिक तरीके से करवायें, ताकि जब वे यहां से लौटे तो नारायणपुर की सुनहरी यादें लेकर जायें। कमिष्नर ने धावकों के ठहरने वाली जगहों पर बिजली, पानी, साफ-सफाई, शौचालय और भोजन आदि की बेहतर व्यवस्था करने कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल देव, वनमंडलाधिकारी श्री श्री एन.आर.खुंटे, एसडीएम श्री दिनेष कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री वैभव क्षेत्रज्ञ, फागेष सिन्हा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.आर.गोटा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री ए.सी. बर्मन, जिला षिक्षा अधिकारी श्री जी.आर. मंडावी के अलावा मीडिया प्रतिनिधि, व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री पंकज जैन, कोराना फाउंडेषन के पदाधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
आईजी बस्तर श्री पी. सुदरराजन ने कहा कि अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के आयोजन से जिले को नई पहचान मिली है, इसे और अधिक बेहतर करने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने अधिकारियों को समझाईष देते हुए कहा कि अभी देष में कोरोना समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए जरूरी है कि हम सभी मास्क का उपयोग, हाथों को सेनेटाईज और सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आये धावकों का एक दिन पहले कोरोना जांच अवष्य करायें। उन्होंने मैराथन आयोजन किये गये सुरक्षा उपायों के बारे में भी जानकारी दी।
बैठक में कलेक्टर श्री धर्मेष कुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन की तैयारियों लगभग पूरी हो गयी है। मैराथन दौड़ में लगभग 11 हजार धावक शामिल होने जा रहे हैं। दूसरे राज्यों सहित प्रदेष के अन्य जिलों से आये धावकों की कोरोना जांच हेतु टीमें गठित कर जिम्मेदारी दी गयी है। धावकों के रूकने, भोजन व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं। मैराथन दौड़ के दौरान धावकों के लिए प्रत्येक किलोमीटर पर ग्लोकोस पानी, बिस्किट आदि की व्यवस्था की गयी है और वहां वालेंटियरों की नियुक्ति की गयी है। उन्होंने बताया कि धावकों के मनोरंजन हेतु 26 फरवरी को सांयकाल 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ी कलाकार अनुज शर्मा, अनुराग पाण्डेय सहित स्थानीय प्रतिभा को अपनी कला का प्रदर्षन करने का मौका दिया जायेगा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *