प्रांतीय वॉच

छग श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिलास्तरीय कार्यक्रम बसना के मंगल भवन संपन्न

स्वपनिल तिवारी/ पिथौरा: छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई बसना द्वारा 24 फरवरी 2021 को जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन बसना के मंगल भवन में किया गया। प्रथम चरण के सम्मेलन और सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधी मंजीत सिंह सलुजा सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी विशिष्ट अतिथी इस्तियाक खेरानी, प्रदेश सचिव मनोज मिश्रा, जिला महासचिव जनाब खान रहे। सम्मेलन का शुभारंभ अथितियों और उपस्थित  संघ के सदस्यों ने मां सरस्वती की तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधी मंजीत सिंह सलुजा ने पत्रकारों को कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ भी कहा जाता है। पत्रकारिता ने लोकतंत्र में यह महत्त्वपूर्ण स्थान अपने आप नहीं हासिल किया है बल्कि सामाजिक सरोकारों के प्रति पत्रकारिता के दायित्वों के महत्त्व को देखते हुए समाज ने ही दर्जा दिया है। कोई भी लोकतंत्र तभी सशक्त है जब पत्रकारिता सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी सार्थक भूमिका निभाती रहे। सार्थक पत्रकारिता का उद्देश्य ही यह होना चाहिए कि वह प्रशासन और समाज के बीच एक महत्त्वपूर्ण कड़ी की भूमिका अपनाये। सलुजा ने आगे कहा कि महासमुंद जिले के पत्रकार हमेशा क्षेत्र के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक विकास हेतु तत्परता के साथ काम करते हैं। और कहा कि  ऐसे समाचार का प्रकाशन निरन्तर करने को कहा जिसका क्षेत्र और समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़े।संघ के जिलाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने स्वागत भाषण में कहा कि प्रति वर्ष महासमुंद जिले में सफलता पूर्वक जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजित यह कार्यक्रम वस्तुत संगठनात्मक एकता का परिचायक है। चुनौती भरे माहौल में श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पत्रकार हित में सदैव संघर्ष किया है। और पत्रकार संघ ने उस पत्रकार का सदैव सम्मान किया है जो संघ की हित कार्य किया हैं। जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथी छग श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने की। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी विशिष्ट अतिथी प्रदेश सचिव मनोज मिश्रा, जिला महासचिव जनाब खान रहे मुख्य अतिथी प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने कहा कि छग श्रमजीवी पत्रकार संघ हमेशा से ही अपने पत्रकारों की हित में काम करता हैं। महासमुंद जिले के श्रमजीवी पत्रकार संघ अपनी गतिविधियों और संघ की मजबूती के लिये कार्यक्रमों के आयोजन में नंबर वन रहा। साथ ही साथ राज्य सरकार भी पत्रकारिकता कानून अधिमान्यता, जिसे तहसील स्तर लागू करने दिशा में कार्य कर रही है। जिससे बीमा, सहायता और अन्य सुविधा मिल सके। संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों को कहा कि संघ सदैव आप लोगो की हित मे लड़ाई लड़ी है और आपके साथ खड़ा है इसलिय व्यक्तिगत हित को त्यागकर संघ के हित मे कार्य करने की प्रेणना दिया। कार्यक्रम का आभार बसना अध्यक्ष  सत्यप्रकाश अग्रवाल ने किया और मंच का सफल संचालन शौम्यरंजन कानूनगो और दीपेश मिश्रा ने किया। सम्मेलन में भगवानदास अग्रवाल राजेंद्र सिन्हा , कुबेर नायक, सीडी बघेल,  ऋषिकेश शुक्ला, पिथौरा ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर साहू, सरायपाली ब्लाक अध्यक्ष  सुरेश गुप्ता, राजेश मिश्रा, सुरेंद्र पांडे नीशू माटा, विजय गुप्ता, दीपक माखीजा आनंद अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल , सूरज गुप्ता बसना से मनहरण सोनवानी, आदित्य कानूनगों, गौरीशंकर मानिकपुरी, महिपाल साहू, हरिकेश भाई, भोजकुमार प्रधान, आदित्य रंजन कानूनगो, हरिकेश भोई,करुणा कर उपाध्याय प्रमोद सिन्हा ,पवन अग्रवाल सोनू सेन सहित पत्रकार उपस्थित थे।
विशिष्ट सेवाओं के लिए 2 डॉक्टर सम्मानित 
पत्रकार सम्मेलन में बसना नगर में कोरोना संक्रमण काल में चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट सेवाओं और लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु जागरूक करने के लिये छग श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा डॉ अरुणा गजानंद अग्रवाल और डॉ नगेंद्र सिंह प्रेम समाज सेवा में उत्कृष्टतम योगदान के लिये प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *