प्रांतीय वॉच

छठवीं राज्य ओपन शतरंज प्रतियोगिता संपन्न, प्रथम स्थान अनुभव पटेल 6 चक्र में 6 अंक अर्जित किया

Share this

संतोष ठाकुर /तखतपुर । नगर के गुरुकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे तखतपुर चेस क्लब के तत्वाधान में छठवीं राज्य ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।बता दें कि इस प्रतियोगिता मे बच्चो सहित सभी वर्ग के प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमे 44 खिलाड़ियों सहित अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त 15 खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। उन्नत खेल आयोजन का पुरस्कार वितरण एवं समापन का कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि अशोक सिंह ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता , कार्यक्रम में अध्यक्ष कोमल सिंह ठाकुर पार्षद वार्ड क्रमांक 1, विशिष्ट अतिथि अवधेश सिंह ठाकुर, गुरुकुल विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार पाण्डेय, दिनेश्वर सिंह ठाकुर अध्यक्ष तखतपुर चेस क्लब, देवव्रत तिवारी संचालक बिलासपुर चेस क्लब तथा आलोक सिंह क्षत्रिय वरिष्ठ आर्बिटर की गरीमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशोक सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रतिभा सम्मान ही समाज के प्रगति का परिचायक है, इसी से ही समाज विकास होता है। पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने कहा कि अपने गुरुजनों की महत्ता को प्रणाम करते हुए खेल भावना को प्राथमिकता देने की बात कही।वही अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुभव पटेल 6 चक्र में 6 अंक प्राप्त किए, द्वितीय स्थान रूपेश कुमार मिश्रा 5 अंक एवं तृतीय स्थान राम कुमार ठाकुर 5 अंक प्राप्त कर स्पर्धा में अपना दबदबा कायम किया। चौथा स्थान दिनेश्वर सिंह ठाकुर, पांचवा स्थान संस्कार कश्यप, छठवां स्थान जतिन कश्यप, सातवां स्थान राजू कुमार साहू, आठवां शुभम बसोने, नौवा स्थान रवि पल्लसुले वही दसवां स्थान कौशल प्रसाद कौशिक ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतीक अग्रवाल, दिनेश दास वैष्णव, योगेश टेकवानी, राकेश शर्मा ,रवि शंकर ठाकुर ने अहम भूमिका निभाया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *