बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के नेशनल पार्क के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में माओवादी कमांडर पापा राव ढेर हो गया. इसके साथ ही जवानों ने एक अन्य नक्सली को मार गिराया है. वहीं घटनास्थल से दो AK47 राइफल भी बरामद किए गए हैं. एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि अभी मुठभेड़ जारी है. बता दें कि नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर DRG जवानों ने ऑपरेशन लांच किया।
माओवादियों की मौजूदगी की मिली थी खुफिया जानकारी
बीजापुर में तीन अलग-अलग जगहों पर माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिक, माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसकेबादृ संयुक्त सुरक्षा बल ने बीजापुर जिले के उत्तर-पश्चिमी वन और पहाड़ी क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान उनका नक्सलियों से सामना हो गया।
दो नक्सलियों की मौत, अभी भी मुठभेड़ जारी
मुठभेड़ अभी भी जारी है… वहीं सुरक्षाबलों द्वारा इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. मारे गए नक्सलियों के शवों को बरामद करने और अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।
रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी
बता दें कि आज सुबह से ही सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है. एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि अभी मुठभेड़ जारी है।

