ब्रह्मविद में भारतीय संस्कृति से जुड़ते हुए बच्चों के समग्र विकास का सुंदर उदाहरण…
रायपुर। ब्रह्मविद द ग्लोबल स्कूल (BTGS), रायपुर में बच्चों के समग्र विकास और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मकर संक्रांति, लोहड़ी एवं पोंगल तीनों पर्वों का एक साथ हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना प्राथमिकता है।
मकर संक्रांति के अवसर पर नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी की कक्षा शिक्षिकाओं द्वारा पारंपरिक व्यंजन तिल लड्डू एवं मुर्रा लड्डू तैयार किए गए, जिससे बच्चों को इस पर्व के महत्व और परंपराओं से परिचित कराया गया।
दक्षिण भारत के प्रमुख पर्व पोंगल को विशेष रूप से मनाते हुए इडली, डोसा और चटनी जैसे पारंपरिक व्यंजन बच्चों को केले के पत्तों पर परोसे गए, जिससे उन्हें पोंगल पर्व की वास्तविक और पारंपरिक अनुभूति प्राप्त हुई।
मकर संक्रांति के साथ ही मनाए जाने वाले पंजाबी पर्व लोहड़ी को भी बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। नर्सरी के विद्यार्थियों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर प्रतीकात्मक अलाव के चारों ओर घेरा बनाकर अपने शिक्षकों के साथ पंजाबी लोकनृत्य के मनमोहक कदमों पर नृत्य किया।
इस संयुक्त उत्सव ने विद्यालय परिसर को रंग, उल्लास और आनंद से भर दिया तथा बच्चों को भारत की विविध संस्कृति में निहित एकता का संदेश दिया। ऐसे आयोजनों के माध्यम से ब्रह्मविद द ग्लोबल स्कूल विद्यार्थियों में संस्कार, सांस्कृतिक जागरूकता और आनंदपूर्ण सीख को निरंतर प्रोत्साहित करता है।


