देश दुनिया वॉच

CG : जिले में SIR अभियान रफ्तार पर: 99.37% डिजिटाइजेशन पूरा

Share this

खैरागढ़।  मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान में जिले ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। 4 नवंबर 2025 से जारी अभियान के तहत अब तक 99.37% डिजिटाइजेशन कार्य पूरा कर लिया गया है।

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी टंकेश्वर प्रसाद साहू ने बताया कि जिले के कुल 2,99,810 मतदाताओं में से 2,98,192 गणना प्रपत्र डिजिटल रूप से संकलित हो चुके हैं और केवल 1618 प्रपत्रों का कार्य शेष है। जिले में 383 मतदान केंद्र स्थापित हैं और बीएलओ की टीम घर-घर जाकर सत्यापन और फॉर्म वितरण का कार्य तेज़ी से कर रही है।

पहले यह अभियान 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक निर्धारित था, जिसे बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दिया गया है। इसके बाद 16 दिसंबर को मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित होगी तथा 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक दावे-आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी। सभी प्रकरणों का निपटारा 7 फरवरी 2026 तक किया जाएगा और इसी दिन अंतिम मतदाता सूची जारी होने की संभावना है। प्रशासन ने मतदाताओं से समय पर प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *