देश दुनिया वॉच

नवकार हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सफलता का 3 वर्ष पूर्ण

Share this

रायपुर। नक्कार हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने अपनी स्थापना के तीन वर्ष पूर्ण कर चुके है। आपका स्वास्थ्य, हमारा लक्ष्य की भावना से प्रेरित होकर एवं उसी को अपना समर्पण सेवा मानकर शुरू हुए इस संस्थान ने न्यूरोसर्जरी और स्पाइन केयर के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। आधुनिक तकनीक, अत्याधुनिक उपकरणों और अनुभवी चिकित्सकों की टीम के साथ अस्पताल ने बीते तीन वर्षों में हजारों मरीजों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण उपचार के साथ अपना बेहतरीन सेवा प्रदान किया है। अस्पताल के प्रमुख न्यूरोसर्जन डॉ. राजेश जैन ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य जटिल मस्तिष्क एवं स्पाइन रोगों का समय पर और सटीक और सफलतम इलाज उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा, मरीजों का विश्वास ही हमारी सफलता की सबसे बड़ी कामयाबी है जिसे हम लगातार और बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं देने के लिए प्रयासरत हैं। अस्पताल में सिर की चोट, रीढ़ की हड्डी की समस्याएं, ब्रेन व स्पाइनल ट्यूमर, हाइड्रोसेफेलस्, मेनिंगोसील सहित स्लिप डिस्क और माइक्रो एंडोस्कोपी जैसी उन्नत सेवाएं उपलब्ध है। तीन वर्षों की यह यात्रा उत्कृष्ट सेवा, समर्पण और नवाचार का प्रतीक है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *