रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक ताजा मामला सामने आया है, जहां एक बदमाश ने चाकू की नोक पर युवक को न सिर्फ डराया-धमकाया बल्कि उसे पैर छूने को मजबूर (Pair Chhune Ko Kiya Majbur) भी किया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
पैर छूने को किया मजबूर
यह पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। यहां से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बदमाश युवक को चाकू की नोक पर डराते धमकाते हुए नजर आ रहा है और उसे अपना पैर छूने को भी मजबूर कर रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, चंगोराभाठा महादेव तालाब के पास बदमाश एक युवक को चाकू की नोक पर न सिर्फ डराया धमकाया बल्कि उसे अपना पैर छूने को भी मजबूर किया और ऐसा नहीं करने पर चाकू मारने की बात भी कहीं। इस दौरान बदमाश ने इसका वीडियो भी बनवा लिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत नहीं आई है फिर भी मामले की जांच की जा रही है।

