दुर्ग: एक तरफ जहाँ आजकल बच्चे ही मां बाप के दुश्मन बन गए हैं. वे मां बाप की जान लेने से पहले सोचते तक नहीं. लेकिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. यहाँ एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह अपनी मां की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं सका. जिस वजह से जान देदी.
युवक ने की आत्महत्या
मामला जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है. यहाँ एक युवक ने आत्महत्या कर ली. सुपेला अंडरब्रिज के पास लगे एक बड़े होर्डिंग टॉवर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव होर्डिंग टॉवर से लटकता मिला. उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला.
होर्डिंग टॉवर से लटकता मिला शव
मृतक की पहचान चंद्रभान विश्वकर्मा के रूप में हुई है. जो बालोद के चौरेला ग्राम का रहने वाला था. वह चंद्रभान भिलाई में एक स्टेशनरी दुकान में काम करता था. रोज की तरह शुक्रवार को भी काम के लिए निकला था. लेकिन वापस घर नहीं लौटा जिसके बाद परिजनों को शक हुआ. परिजन ने उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं पता चला.
माँ की मौत से था परेशान
वहीँ, सुपेला अंडरब्रिज के पास होर्डिंग टॉवर से लटका हुआ उसका शव मिला. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. शव को नीचे उतारा गया. मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट मिला. साथ ही उसकी मां के तिजनहावन कार्यक्रम का कार्ड मिला.
सुसाइड नोट और तिजनहावन कार्यक्रम का कार्ड के अनुसार, मृतक कुछ दिनों से काफी परेशान था. 3 दिसंबर को उसकी मां का निधन हो गया. माँ की मौत से वह काफी अकेला पड़ गया था. उसने सुसाइड नोट में लिखा, मां के गुजर जाने से जिंदगी और भी कठिन लग रही ह. इसलिए यह कदम उठा रहा हूं.
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक़, वह माँ से जुड़ा हुआ था. जिसके निधन से वह तनाव में था. फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है. प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. फ़िलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

