
महिला उत्पीड़न प्रकरण में ढीली जांच, कोरबा एसपी ने की सख्त कार्रवाई…एएसआई निलंबित
कोरबा। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण के मामले में जांच में लापरवाही बरतने और फरार आरोपी से सांठगांठ के आरोप में थाना सिविल लाइन रामपुर की विवेचक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) अनिता खेड़ को पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी ने निलंबित कर दिया है। कोरबा निवासी पीड़िता ने शिकायत में आरोपित प्रवीण डहरिया पर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने और बाद में शादी से इंकार कर फरार होने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसकी जांच एएसआई अनिता खेड़ के पास थी। निलंबन आदेश के अनुसार पीड़िता ने अपने और आरोपी के बीच मोबाइल, फेसबुक चैट तथा अन्य डिजिटल माध्यमों से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट आदि एक पेनड्राइव में संकलित कर विवेचक को दिए थे, जिन्हें प्रकरण डायरी में पर्याप्त रूप से दर्ज नहीं किया गया और न ही न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। यही नहीं, फरार आरोपी को पकड़ने के नाम पर एएसआई पर पीड़िता से 20 हजार रुपये की अवैध उगाही करने का भी आरोप है, जिससे महिला संबंधी गंभीर अपराध की जांच प्रभावित हुई मानी गई। प्रथम दृष्टया कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता और स्वेच्छाचारिता पाए जाने पर एसपी ने एएसआई अनिता खेड़ को 5 दिसंबर 2025 की अपराह्न से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय रक्षित केन्द्र कोरबा निर्धारित किया है, जहां से उन्हें निलंबन अवधि में केवल नियमानुसार देय भत्ते ही प्राप्त होंगे।
