उषा देवी मेमोरियल कॉलेज, सकरी
राष्ट्रीय सेवा योजना – सात दिवसीय विशेष शिविर, छठवाँ दिवस
बिलासपुर
उषा देवी मेमोरियल कॉलेज, सकरी (बिलासपुर) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिवस की गतिविधियाँ उत्साह एवं अनुशासन के साथ सम्पन्न हुईं।
दिन की शुरुआत प्रातः जागरण एवं प्रभात फेरी से हुई, जिसमें स्वयंसेवकों ने स्वच्छता, स्वास्थ्य जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण के संदेशों का प्रचार-प्रसार किया। इसके पश्चात योगाभ्यास, समस्त दल की बैठक, कार्य विभाजन, तथा चाय–नाश्ता के बाद स्वयंसेवकों ने अपनी-अपनी परियोजनाओं के अंतर्गत सौंपे गए कार्यों को पूर्ण किया। स्नान, भोजन एवं अल्प विश्राम के बाद शिविर में दिवस का मुख्य आकर्षण बौद्धिक सत्र आयोजित किया गया।
आज के बौद्धिक सत्र में प्रतिष्ठित अतिथिगणों ने विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर उद्बोधन दिया—
*///मुख्य विषय एवं वक्ता///*
स्वच्छ भारत में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका
वक्ता: श्री दीपक सिंह राजपूत, चेयरमैन – टैगोर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स
उन्होंने युवाओं की भागीदारी को स्वच्छ भारत अभियान का आधार बताते हुए बताया कि NSS स्वयंसेवक समाज में स्वच्छता, कचरा प्रबंधन एवं जनजागरूकता के सशक्त माध्यम हैं।
*///नशा मुक्त समाज///*
वक्ता: डॉ. मोहम्मद अख्तर रसूल, प्राचार्य – टैगोर कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी एंड रिसर्च
उन्होंने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशा मुक्त समाज निर्माण में NSS की भूमिका पर विशेष प्रकाश डाला।
*विकसित भारत अभियान*
वक्ता: श्री जानकीरंजन दास, प्राचार्य – टैगोर इंटरनेशनल स्कूल
उन्होंने नई शिक्षा नीति, ग्रामीण विकास, डिजिटल इंडिया एवं युवा शक्ति की भूमिका पर प्रेरणादायी विचार साझा किए।
वक्ताओं के उद्बोधन ने स्वयंसेवकों को सामाजिक दायित्व, जनसेवा एवं सशक्त राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित किया।
सत्र उपरांत स्वयंसेवकों ने *एनएसएस खेल* — रूमाल झपट्टा, समूह गतिविधियाँ एवं सायंकालीन तैयारियों में भाग लिया। दिन का समापन आकर्षक सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ, जिसमें स्वयंसेवकों ने लोकनृत्य, गीत एवं नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से सामाजिक संदेशों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
शिविर के छठवें दिन की सभी गतिविधियाँ NSS की *“नॉट मी बट यू”* की भावना को सार्थक करते हुए सफलतापूर्वक पूर्ण हुईं।
कार्यक्रम का सफल संचालन व आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीना ताम्रकार ने किया। कार्यक्रम में आकाश, अजय, देवेंद्र, समृद्धि, पल्लवी, रीना, वर्षा, हेमलता, तनुश्री, मोईन, निखिल, टेकचंद, यश, निकिता, अंकिता, संगीता, श्वेता, सुमन, तानिया, प्रीति, कीर्ति, जया, आदि स्वयंसेवक – स्वयंसेविकाओं ने सक्रिय सहभागिता की।

