BREAKING रायपुर वॉच स्पोर्ट्स वॉच

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे ODI को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज: स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन में उमड़ी भीड़…

Share this

रायपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला सोमवार, 3 दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बड़े मैच से पहले राजधानी रायपुर में क्रिकेट फीवर चरम पर है। रविवार को दोनों टीमें रांची से एक ही चार्टर्ड फ्लाइट से रायपुर पहुंचीं, जहां एयरपोर्ट पर ही रोहित शर्मा और विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।

स्टेडियम में तैयारियों का अंतिम दौर, खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया

मैच से एक दिन पहले स्टेडियम में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया। पिच क्यूरेटर से लेकर ग्राउंड स्टाफ तक सभी विभागों ने दिनभर तैयारियां संभालीं। खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम, अंपायर एरिया और मीडिया सेंटर में भी काम अंतिम चरण में पहुंच गया।

दोपहर के सेशन में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अभ्यास किया, जबकि शाम 5:30 बजे भारतीय टीम प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरी। हालांकि प्रैक्टिस सेशन आम दर्शकों के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित था, लेकिन स्टेडियम के बाहर फैंस की भीड़ लगातार लगी रही। अंदर केवल BCCI के अधिकृत कार्डधारकों को ही अनुमति थी।

रोहित-विराट की बैटिंग सेशन ने बढ़ाया रोमांच

भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन में कप्तान केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और राणा अभ्यास के लिए पहुंचे। रोहित और विराट ने पहले बल्लेबाजी की और बड़े-बड़े शॉट लगाए। कोहली ने अभ्यास के दौरान एक दर्जन से अधिक शाट स्टैंड में पहुंचाए। नेट्स पर बल्लेबाजों ने लंबा सेशन खेला और तेज व स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी का सामना किया।

सबसे ज्यादा चर्चा रही विराट कोहली की बैटिंग की, जिनका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में विराट बड़े-बड़े शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। कई गेंदें सीधे बाउंड्री लाइन के पार जाती दिखीं, जिससे फैंस में मैच को लेकर उत्साह और बढ़ गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *