प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

सत्ता के दबाव में पुलिस द्वारा छात्रो एवं युवा कांगे्रस के साथियो के उपर किये गए एफ आई आर को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया सरस्वती थाने का घेराव

Share this

कल विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने जाएंगे

पुलिसिया कार्यवाही का कांग्रेस ने किया विरोध

यूथ हब तोड़कर युवाओं को दर्द देने सैकड़ों युवाओं को बेरोजगार करनी वाली राज्य की बीजेपी सरकार अब युवाओं पर कर रही एफआईआर ।

यूथ हब तोड़े जाने के विरोध में युवा कांग्रेस के साथियों ने मात्र फ्लैक्स बोर्ड में कालिख पोती उसके खिलाफ पुलिस युवा छात्रों के खिलाफ किया एफ आई आर

कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ सरस्वती नगर थाना जाकर झूठे FIR के विरोध में प्रदर्शन किया गया

अपराध रोकने में असहाय पुलिस सत्ता के दबाव में एजेंट बनकर काम कर रही है

रायपुर- विकास उपाध्याय ने बताया कि 2 दिन पूर्व छात्रों एवं युवा कांग्रेस के साथियों द्वारा राजेश मूणत के पोस्टर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था जिसको लेकर सत्ता के दबाव में पुलिस द्वारा FIR किया जाता है आज उसके विरोध में राजधानी के तमाम कांग्रेस जनों ने सरस्वती नगर थाने का घेराव किया । उपाध्याय ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में दिल्ली से आवंटित केंद्र का पैसा लगता है और इस यूथ हब में भी स्मार्ट सिटी का पैसा लगा था कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी भी कांग्रेस जन देंगे कि किस प्रकार एक विधायक की है हटधर्मिता के कारण जनता के टैक्स के रूप में आये हुए करोड़ों रुपए को पानी के मोल में कैसे बहा दिया गया है । एक तरफ छत्तीसगढ़ की पुलिस अपराध रोकने में असहाय साबित हो रही है और वही बेकसूर छात्रों एवं युवाओं के ऊपर FIR कर दमन की नीति अपना रही है।
विकास ने कहा कि युवाओं को बेरोज़गार करने वाली भाजपा सरकार से कांग्रेस पार्टी ने कुछ सवाल पूछा है कि भाजपा सरकार और विधायक मूणत फूड कोर्ट वाली जगह को मास्टर प्लान का हवाला देकर आंदोलन कर रहे थे अब क्या वह भूमि जहां नालन्दा 2बनाने का प्लान हो रहा है क्या अब वह भूमि मास्टर प्लान में नहीं आएगा जवाब दे। जब कांग्रेस सरकार द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से फूड कोर्ट यूथ हब बन रहा था तब भाजपा कहती थी वहां अपराधियों का जमघट रहेगा महिला छात्र छात्राओ के साथ छेड़छाड़ होगा नशेड़ी नशे का समान बेचा करेंगे तो क्या अब जब नालन्दा 2 बनेगा तो क्या अब विधायक जी के मुद्दे बदल गए। राजेश मूणत पहले कहते थे कि यह भूमि खेल विभाग की है तो क्या विधायक मूणत ये बता सकेंगे कि आपकी और खेल विभाग की क्या बात हुई है आपके बीच कोई संधी हुई है कुछ लिखित में इकरारनामा हुआ है अगर हुआ है तो पेपर सार्वजनिक करे। आज यूथ हब फूड कोर्ट हटाने से सबसे ज्यादा युवा परेशान है युवाओं का रोजगार छीना गया है चौपाटी के आस पास कही शैक्षणिक संस्थान है जहां छात्र छात्राएं दूर दूर से पढ़ने लिखने आए है फूड कोर्ट विद्यार्थियों के स्वादिष्ट व्यंजन ग्रहण करने का एक अच्छा विकल्प था। बेरोजगारों के खिलाफ दमनकारी नीति अपनाने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस के साथियों ने विरोध प्रदर्शन किया उसकी वजह से भाजपा सरकार द्वारा युवाओं के खिलाफ बदले की भावना से एफआईआर किया गया। इसके विरोध में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय कांग्रेस के सैकड़ो साथियों के साथ सरस्वती नगर थाना में विरोध प्रदर्शन किया आज के विरोध प्रदर्शन में विकास उपाध्याय ,प्रमोद दुबे ,पंकज शर्मा, कन्हैया अग्रवाल,श्री कुमार मेनन, आकाश शर्मा ,आकाश तिवारी, सुंदर जोगी ,मनीराम साहू ,प्रकाश जगत, सत्य नारायण नायक, अशोक ठाकुर, देवकुमार साहू,शिव सिंह ठाकुर, धनंजय ठाकुर,मुन्ना मिश्रा, श्रीमती कुलेश्वरी साहू,श्रीनिवास, कमला कांत शुक्ला,संदीप तिवारी, बंशी कन्नौजे,अजीज भिन्सरा,रवि राव,योगेश दीक्षित, देवेंद्र यदु,शिव श्याम शुक्ला,संजू नायडू, संदीप शर्मा,सोहन शर्मा, राजेश स्वामी,मन्नू गिल, भूपेंद्र शेर गिल, चिंता राम साहू, साबजी बल,लक्की ठाकुर, सोनू राजपूत, कृष्णा नायक, नंदन झा,बबलूदीप, अमित शर्मा लल्लू, पम्मी चोपड़ा, हैप्पी बाजवा, श्रीमती प्रगति बाजपाई ,अमित शर्मा, शांतनु झा,सुखदेव भामरा, कुमकुम झा, श्रीमती प्रीति सोनी, बानो,योगेश तिवारी, अभय ठाकुर, आशुतोष मिश्रा,चीकू तिवारी, अमिताभ घोष, मेहताब हुसैन, प्रशांत नायक, संदीप सिरमौर, ईश्वरी यदु, राजू शर्मा, पिंटू साहू, बूंदा विभार, ईश्वरी चक्रधारी, संतोष साहू,राजू कौशिक,विष्णु साहू, वेद प्रकाश कुशवाहा, निशांत सिंह, मनोज पटनायक,हरजीत सिंह, दविंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, जसविंद्र सिंह,हर्षित जायसवाल, रॉबिन एंथोनी,सूरज साहू, कृष सहारे,सहित सैकड़ों कांग्रेस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *