प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

CG- लव मैरिज के 9 महीने बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत: फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप….

Share this

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Navvivahita Ki Maut) से सनसनी फैल गई है। दरअसल, नवविवाहिता की लाश उसके ही घर पर फांसी के फंदे पर लटकी मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरु कर दी है। वहीं पीड़िता के परिजनों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

फांसी के फंदे पर लटकी मिली नवविवाहिता की लाश

यह मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है। यहां उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नवविवाहिता घर पर फांसी के फंदे पर लटकी मिली। इधर सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है। वहीं पीड़िता की मां ने ससुराल वालों पर लव मैरिज और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

9 महीने पहले ही की थी लव मैरिज

जानकारी के मुताबिक, मृतका का नाम मधु सूर्यवंशी था, जो कि जांजगीर चांपा के खोखरा गांव में रहने वाली थी और 9 महीने पहले ही कोरबा के अमरिया पारा में रहने वाले अरूण कोसले से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही मधु अपने घर पर ही रहती थी। शनिवार को उसका शव फांसी के फंदे पर झुलती मिली, जिससे सनसनी फैल गई।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

इधर पीड़िता की मां ने कहा कि उसके बेटी उसे फोन कर बताती थी कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज और लव मैरिज को लेकर ताना मारते थे।जिससे वह प्रताड़ित हो गई थी और इसी के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *