देश दुनिया वॉच

डॉ. अंबेडकर युवा मंच के तत्वावधान 26 नवम्बर संविधान दिवस पर विचारगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन

Share this

डॉ. अंबेडकर युवा मंच के तत्वावधान 26 नवम्बर संविधान दिवस पर विचारगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन

 

बिलासपुर

डॉ. अंबेडकर युवा मंच, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में संविधान दिवस के अवसर पर दिनांक 26 नवम्बर 2025, बुधवार को सायं 6:00 बजे विचारगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में संविधान की मूल भावना, समानता एवं सामाजिक समरसता के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाना है। यह कार्यक्रम वर्ष 2011 से लगातार हर वर्ष मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर प्रतिमा स्थल, जी.डी.सी. कॉलेज के सामने, बिलासपुर में किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता *डॉ. सुनील कुमार सुमन जी* , सहायक प्राध्यापक, हिंदी विभाग, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा तथा प्रमुख वक्ता *सुश्री कंचना यादव जी*, JNU शोधार्थी एवं वरिष्ठ वार्ताकार, दिव्यांग सशक्तिकरण एवं बाल विकास विषय विशेषज्ञ, उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम में “वैचारिक कार्यक्रम – अतिथियों का उद्बोधन” शाम 6:30 बजे से प्रारंभ होगा। इसके साथ ही “बिरसा–फुले अंबेडकर सम्मान 2025” के अंतर्गत शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

साथ ही साहित्य विक्रय हेतु बुक स्टॉल्स लगाए जायेंगे।
कार्यक्रम के पश्चात मैत्री भोज की व्यवस्था भी की गयी है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे…
📞 98279-30555, 98279-00459, 90391-09505
आयोजक: डॉ. अंबेडकर युवा मंच, बिलासपुर (छ.ग.)

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *