नई दिल्ली।ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने राजस्थान में जिला कांग्रेस कमेटियों के लिए नए अध्यक्षों की नियुक्ति का बड़ा फैसला लेते हुए 45 जिलों की पूरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने इन सभी नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं।
यह पूरा बदलाव ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत किया गया है। AICC द्वारा विभिन्न जिलों में भेजे गए ऑब्ज़र्वरों ने विस्तृत समीक्षा की, कार्यकर्ताओं, पार्टी पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं से बातचीत की और फिर अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंपी। इन रिपोर्टों का अध्ययन करने के बाद कांग्रेस नेतृत्व ने संगठन को मजबूत करने के लिए किया है।
यहाँ देखिए पूरी सूची




