तेलंगाना में नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। आज डीजीपी शिवधर के समक्ष कुल 37 माओवादी कैडर ने आत्मसमर्पण किया।
3 सीसीएम सदस्य भी शामिल
डीजीपी के अनुसार आत्मसमर्पण करने वालों में माओवादी संगठन की सेंट्रल कमेटी (CCM) के 3 महत्वपूर्ण सदस्य शामिल हैं-
•कोय्याल साम्ब्य्या उर्फ़ आज़ाद
•अप्पासी नारायण उर्फ़ रमेश
•मुचाकी सोमड़ा
तीनों पर तेलंगाना सरकार ने 20-20-20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इनमें से दो सदस्य आंध्र–तेलंगाना के हैं और एक छत्तीसगढ़ निवासी है।
पुनर्वास के तहत आर्थिक सहायता
डीजीपी शिवधर ने बताया कि आज समर्पण करने वाले सभी 37 नक्सलियों को मौके पर करीब ₹1,41,0000 (चौदह लाख दस हजार रुपए) की राशि प्रदान की जाएगी तथा राज्य सरकार की पुनर्वास योजना के तहत अन्य सभी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। यह आत्मसमर्पण कदम नक्सल संगठन के लिए बड़ा झटका और क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

