स्पोर्ट्स वॉच

IND vs SA 1st Test : टीम इंडिया की शर्मनाक हार, 93 पर ऑलआउट, 30 रनों से जीता साउथ अफ्रीका

Share this

IND vs SA 1st Test Live : टीम इंडिया और  साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। पहले मुकाबले के तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया को चौथी पारी में 124 रनों का टारगेट मिला था, जिसके बाद भारतीय टीम की दूसरी पारी सिर्फ 93 रनों के स्कोर पर ही ऑलआउट गई। दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

भारत के लिए सबसे ज्यादा 31 रन रन वाशिंगटन सुंदर ने बनाए। भारत के लिए वाशिंगटन और अक्षर के अलावा रवींद्र जडेजा ने 18, ध्रुव जुरेल ने 13, ऋषभ पंत ने 2, केएल राहुल ने 1 और कुलदीप यादव ने 1 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह खाता खोले बिना नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका के लिए सिमोन हार्मर ने चार विकेट लिए, जबकि मार्को यानसेन और केशव महाराज ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, एडेन मार्करम को एक विकेट मिला।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *