रतनपुर

बिरसा मुंडा की150 जयंती मनाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन महामाया धर्मशाला में संपन्न हुआ

Share this
बिरसा मुंडा की150 जयंती मनाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन महामाया धर्मशाला में संपन्न हुआ

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

रतनपुर,,, महामाया धर्मशाला में कार्यशाला आयोजित हुआ जो की बिरसा मुंडा की 150 जयंती के उपलक्ष्य पर बिलासपुर रघुराज स्टेडियम में 15 नवंबर दिन शनिवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना है इसके बारे में आज भुवन सिंह कुलपति एवं वंदना उईके ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य कार्यक्रम का आदिवासी समाज पूरे जोर शोर के साथ लगा हुआ है इस कार्यशाला में जनपद उपाध्यक्ष मनोहर राज पूर्व जनपद अध्यक्ष लखन पैकरा इत्यादि ने भी कार्यशाला में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बिरसा मुंडा की भव्य कार्यक्रम की जानकारी दी एवं अपील की बिलासपुर में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में सभी समाज के लोगों को भी आह्वान करते हुए आदिवासी समाज मिलकर बिरसा मुंडा की 150जयंती को यादगार बनाने का यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस कार्यशाला बैठक प्रमुख रूप से
भुवन सिंह राज, वंदना उईके, मनोहर सिंह राज, लखन सिंह पैकरा, रघुवीर सिंह आर्मों,
दुर्गा प्रसाद कश्यप, ज्वाला कौशिक,
,प्रशांत यादव, माध्यम सिंह, सुमंत जायसवाल, संतोष तिवारी, सीताराम, माखन सिंह, रविंद्र दुबे, सुरेश सोनी, रघुवीर सिंह, संतोष यादव, मनोज कश्यप, वासित अली, दिनेश प्रभाकर,रामकेश्वर,प्रेमलता तंबोली, भाऊ राम, ज्ञानेंद्र कश्यप, शत्रुहन सूर्यवंशी,सविता धीवर,राजकुमारी बिसेन, प्रमिला कश्यप, शिवानी सोनी, इंदु यादव, प्रभा मानिकपुरी, शिला गुप्ता, रामनिहोरा, अनिरुद्ध तिवारी, लखन तिवारी, मोतीराम, मुकेश यादव, शिव, भानु कश्यप, घनश्याम कमलसेन, सूरज कश्यप, हीरा मरावी, लव कहरा, उमेश कुमार, कृपाल सिंह, रामायण,गोपाल श्रीवास, विष्णु सिंह राजपूत,शंकर राव, रामा जायसवाल, उमाशंकर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *