- संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी जी का स्व सहायता समूह वालों ने माना अभार
अक्कू रिजवी/ कांकेर। उत्तर बस्तर जिला मुख्यालय कांकेर में महिला स्व सहायता समूह ने जनता सेवा हेतु एक कैंटीन खोल दी है जिसका शुभारंभ उद्घाटन आज जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष रोम नाथ जी जैन के कर कमलों से किया गया । महिला सशक्तिकरण की दिशा में इसे एक अच्छा कदम बताया जा रहा है, साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस क्षेत्र में एक अच्छी शुद्ध शाकाहारी कैंटीन की आवश्यकता थी । इस आवश्यकता की पूर्ति हमारी माताओं बहनों के समूह ने कर दी है । कैंटीन का संचालन करने वाली महिलाओं ने बताया कि यहां पुलिस पेट्रोल पंप , कचहरी तथा कुछ अन्य कार्यालय भी हैं, जहां बहुत लोगों का आना जाना लगा रहता है । उन्हें चाय नाश्ते की जरूरत पड़ती ही है , भोजन की भी आवश्यकता पड़ जाती है , क्योंकि कई बार कचहरी के काम से दिन भर भी रुकना पड़ता है। ऐसे में उनके लिए यहां कोई अच्छी कैंटीन नहीं थी । इसलिए हम लोगों ने यह प्रयास किया है जिसका सारा श्रेय हम जनपद पंचायत के अधिकारियों , कर्मचारियों तथा विधायक एवं संसदीय सचिव श्री शिशुपाल जी को देते हैं । यहां आने वाले जो भी आर्डर देंगे , भोजन या नाश्ता वह सब गरमा गरम तैयार करके पेश किया जाएगा और कीमत भी बाजार रेट से वाजिब ही ली जाएगी । हमें यहां की जनता तथा आने जाने वालों से सहयोग की आशा है । उल्लेखनीय है कि इस कैंटीन की स्थापना हेतु कांकेर के विधायक शिशुपाल जी ने भी अपने प्रयासों से वित्त व्यवस्था की थी।