कांकेर। सुबह-सुबह कांकेर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 30 पर जंगलवार कॉलेज के पास एक बस सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई, जिसमें 12 यात्री घायल हो गए। हादसा सुबह करीब साढ़े 4 बजे का बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस तेज रफ्तार में थी और धुंध के कारण चालक को सामने खड़ी ट्रक दिखाई नहीं दी, जिससे यह टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कांकेर जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच पुलिस कर रही है।