रायपुर वॉच

जिस कलेक्टर को हटाने के लिये ननकीराम कंवर हो चुके है बेताब, सीएम साय ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में कोरबा कलेक्टर की कर दी जमकर तारीफ….

Share this

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में रविवार को कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस (Collectors Conference) में मुख्यमंत्री ने पीएम सूर्य घर योजना में अच्छा काम करने के लिए कोरबा के कलेक्टर अजीत वसंत की जमकर तारीफ कर दी.

कोरबा इस वक़्त भाजपा के लिये सरदर्द बना हुआ है,  भाजपा नेता ननकी राम कंवर कोरबा कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. पिछले दिनों सीएम हाउस के सामने धरने पर बैठ ही गये थे कि उन्हें सरकार ने हाउस अरेस्ट कर लिया था. अब सीएम साय ने कलेक्टर की तारीफ कर दी है.

दरअसल ननकी राम कंवर पिछले कुछ दिनों से अनेक आरोप लगाते हुए सार्वजनिक तौर पर कलेक्टर हटाओ मुहिम में जुटे हैं. हाउस अरेस्ट के बाद उनकी मुलाकात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव से हुई थी. मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें आश्वासन मिला कि कलेक्टर अजीत वसंत को हटा दिया जाएगा इसके बाद ननकी राम कंवर कोरबा लौट गए।

इसी कॉन्फ्रेंस में आज जब मुख्यमंत्री जिलावार योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे तब प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कोरबा में पीएम सूर्य घर योजना के क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर की तारीफ कर दी है. अब देखने वाली बात यह है कि ननकी राम कंवर का क्या रुख रहता है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *