बिहार: जिले के नगर थाना क्षेत्र में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की एक घिनौनी घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, परमेश्वर साह नामक व्यक्ति ने नौ साल की एक नाबालिग बच्ची को रुपये और कुछ सामान का लालच दिया। बहला-फुसलाकर वह बच्ची को अपने घर के पीछे बने एक फूस के कमरे में ले गया, जहा उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
यह घटना बीती रात तब हुई जब गाव में एक पूजा का कार्यक्रम चल रहा था। आरोपी परमेश्वर साह ने पीड़ित बच्ची और उसकी एक सहेली को पहले रुपये दिए और फिर उन्हे अपने घर के पीछे ले गया। दुष्कर्म करने के बाद, उसने दूसरी बच्ची को भी रुपये देकर किसी को कुछ न बताने की धमकी दी और वहा से भगा दिया।
किसी तरह परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली। इसके बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगो ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी परमेश्वर साह को रंगे हाथो पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की दादी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित बच्ची को मेडिकल जाच के लिए भेजा गया है। स्थानीय लोगो में इस जघन्य अपराध को लेकर भारी आक्रोश है और वे आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की माग कर रहे है।