देश दुनिया वॉच

हर भारतीय का ‘स्वदेशी’ से जुड़ाव, पुर्जे-पुर्जे पर होनी चाहिए मेड इन इंडिया की छाप : पीएम मोदी

Share this

उत्तर प्रदेश – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का उद्घाटन करते हुए एक बार फिर आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दोहराया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता ही देश की आर्थिक विकास की मजबूत नींव है और भारत को अब किसी पर निर्भर रहना मंजूर नहीं। उन्होंने सरकार की नीतियों और सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि स्वदेशी उत्पादों की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो रहा है और कई सरकारी नियमों को हटाकर विकास के रास्ते साफ किए जा रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 के उद्घाटन पर ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प पर जोर देते हुए कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हर वो चीज देश में बननी चाहिए जो यहां संभव है। उन्होंने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत की विकास यात्रा शानदार है।

‘प्लेटफॉर्म फॉर ऑल, प्रोग्रेस फॉर ऑल’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने ऐसे ओपन प्लेटफॉर्म बनाए हैं जो सभी को अवसर देते हैं, जैसे यूपीआई, आधार, डिजी लॉकर और ओएनडीसी। उन्होंने कहा कि ये सभी प्लेटफॉर्म ‘सबके लिए मंच, सबकी प्रगति’ के सिद्धांत पर काम करते हैं। उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए बताया कि आज एक चाय बेचने वाला भी यूपीआई का उपयोग कर रहा है और सरकार की जीईएम (GeM) पोर्टल पर छोटे व्यापारी भी सीधे अपने उत्पाद बेच पा रहे हैं।

‘आत्मनिर्भर भारत’ पर जोर:

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और इसके लिए ‘आत्मनिर्भर भारत’ का मंत्र ही हमारा मार्गदर्शन करेगा। उन्होंने कहा, “हर वो प्रोडक्ट जो भारत में बन सकता है, उसे भारत में ही बनना चाहिए।” उन्होंने उद्यमियों, व्यापारियों और नवोन्मेषकों से भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूत करने वाले बिजनेस मॉडल बनाने का आग्रह किया।

रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’:

प्रधानमंत्री ने रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसा रक्षा इकोसिस्टम बना रहे हैं, जहां हर एक पुर्जे पर ‘मेड इन इंडिया’ का निशान होगा। उन्होंने बताया कि रूस के सहयोग से बनाई गई AK-203 राइफल का उत्पादन जल्द ही शुरू होगा। उन्होंने यूपी में बन रहे रक्षा गलियारे का भी उल्लेख किया, जहां ब्रह्मोस मिसाइल जैसे हथियार बनाए जा रहे हैं।

जीएसटी सुधारों से जनता को लाभ:

प्रधानमंत्री ने जीएसटी में हाल ही में हुए सुधारों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि जीएसटी के नए नियम भारत की विकास गाथा को नई गति देंगे। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले 1000 रुपये की शर्ट पर करीब 170 रुपये टैक्स लगता था, जो अब घटकर सिर्फ 35 रुपये रह गया है। इसी तरह, आम उपयोग की वस्तुओं पर भी टैक्स काफी कम हुआ है, जिससे आम परिवारों को हजारों रुपये की बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने टैक्स कम कर लोगों की आय और बचत को बढ़ाया है।

उत्तर प्रदेश की प्रगति:

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में एक्सप्रेसवे और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की संख्या बढ़ी है, जिससे लॉजिस्टिक्स की लागत कम हुई है। उन्होंने कहा कि यूपी भारत में मोबाइल फोन उत्पादन में प्रमुख भूमिका निभा रहा है, जो देश के कुल उत्पादन का करीब 55% है। उन्होंने कहा कि यूपी जल्द ही सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भी देश की आत्मनिर्भरता को मजबूत करेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *