रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने फिर से भारी वर्षा और तेज आंधी की चेतावनी दी है। बालोद जिले को रेड अलर्ट पर रखा गया है, जबकि नौ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है, जो अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ पर असर डाल सकता है।रयपुर, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर तथा मोहला-मानपुर में ऑरेंज अलर्ट है। इन जिलों में बहुत भारी बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावना है।
weather update : छत्तीसगढ़ में फिर भारी बारिश का अलर्ट, 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
