रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ में टू-व्हीलर बाज़ार में नई गति…होंडा दोपहिया वाहनों के मॉडलों पर 6,500 से 14,000 रुपये तक की राहत

Share this

बिक्री में 40% तक इज़ाफ़ा

रायपुर। जीएसटी 2.0 के लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ का ऑटोमोबाइल सेक्टर रफ्तार पकड़ता दिखाई दे रहा है। होंडा दोपहिया वाहन ने अपने लोकप्रिय स्कूटर और मोटरसाइकिल मॉडलों की कीमतों में उल्लेखनीय कटौती की है। इस कदम का सीधा असर ग्राहकों की खरीदारी प्रवृत्ति पर पड़ा है और शोरूम्स पर मांग में तेज़ उछाल दर्ज किया गया है। कंपनी के प्रमुख उत्पाद Activa और Dio पर कीमतों में औसतन 6,500 से 8,700 रुपये तक की कमी आई है। वहीं मोटरसाइकिल श्रेणी में SP125, Unicorn और Hornet 2.0 जैसे मॉडलों पर 7,000 से 13,000 रुपये तक की राहत दी गई है। प्रीमियम श्रेणी में NX200 पर ग्राहकों को लगभग 14,000 रुपये तक का लाभ प्राप्त हो रहा है।

राज्य के प्रमुख शहरों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और भिलाई से मिली जानकारी के अनुसार, नई मूल्य नीति के बाद शोरूम्स में ग्राहकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। डीलरों का कहना है कि बिक्री में 30 से 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो आने वाले हफ़्तों में और अधिक हो सकती है। बाज़ार विशेषज्ञों का मानना है कि मूल्य कटौती ने उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति को मज़बूती दी है और यह रुझान न केवल त्योहारी सीज़न बल्कि आगामी महीनों तक राज्य के टू-व्हीलर उद्योग को सहारा देता रहेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *