प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

जनजातीय विकास के लिए कटिबद्ध है सरकार – CM विष्णुदेव साय ने नुआखाई मिलन समारोह में की बड़ी घोषणाएं

Share this

जगदलपुर – वन विद्यालय परिसर में आयोजित धुरवा समाज के संभाग स्तरीय नुआखाई मिलन समारोह और नवनिर्मित सामाजिक भवन “ओलेख” के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जनजातीय विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी बहुल गांवों के उत्थान के लिए धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना शुरू की है, जिसके लिए 80 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वहीं विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना प्रारंभ की गई है ताकि उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

मुख्यमंत्री ने धुरवा समाज के लिए 5 स्थानों पर डोम निर्माण हेतु कुल 75 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। साथ ही समाज के 36 सरपंचों द्वारा ग्राम पंचायत विकास के लिए प्रस्तुत प्रस्तावों को भी मान्य करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की और धुरवा समाज के वीर नायक शहीद गुंडाधुर को नमन किया। उन्होंने कहा कि नुआखाई मिलन समारोह हमारी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है और इसे आगे की पीढ़ियों तक संजोकर रखना होगा।

साय ने कहा कि बस्तर और सरगुजा संभाग के लिए विशेष आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण की अहम भूमिका रही है। साथ ही नियद नेल्लानार योजना के जरिए माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, पुल, बिजली, पानी, आवास और राशन जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप, विधायक किरण देव सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में धुरवा समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *