प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

CG : ‘बच्चों पर जादू टोना करती है तुम्हारी मां….’, बैगा की बातों में आकर बेटे ने कुल्हाड़ी से की मां की हत्या

Share this

बिलासपुर : बिलासपुर जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरवानी में अंधविश्वास के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने बैगा की बातों में आकर अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। 38 वर्षीय विष्णु केंवट, जो कि अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था, बीते कुछ समय से बच्चों की लगातार खराब तबीयत को लेकर मानसिक रूप से परेशान था।

इलाज के लिए वैद्य और बैगाओं के पास भटकते हुए एक बैगा ने उसे यकीन दिलाया कि उसके बच्चों पर जादू-टोना हुआ है और यह किसी अपने द्वारा ही किया गया है। कई बार पूछने पर बैगा ने उसे बताया कि यह जादू-टोना उसकी ही मां मंटोरा बाई केंवट कर रही है।

आरोपी ने थाने पहुंचकर किया सरेंडर

यह सुनकर विष्णु ने मां पर शक करना शुरू कर दिया और शुक्रवार दोपहर 2 बजे कुल्हाड़ी लेकर उसकी झोपड़ी में जा पहुंचा। मां ने जब बेटे के आरोपों को खारिज किया, तो गुस्से में आकर विष्णु ने ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के तुरंत बाद विष्णु खुद चकरभाठा थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूलते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *