प्रांतीय वॉच

CRIME : चंद महीने की दुल्हन की मौत, मायके वालों ने जताया हत्या का संदेह

Share this

कोंडागांव।  माकड़ी थाना क्षेत्र के मीरमिंडा गांव में शुक्रवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी फैला दी। मृतका की पहचान रुचिका चौहान के रूप में हुई है, जिसकी शादी महज तीन महीने पहले राधेश्याम चौहान से हुई थी।

अवैध संबंध और कलह का आरोप

मृतका की छोटी बहन ने पुलिस को बताया कि शादी से पहले राधेश्याम का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था। शादी के बाद भी वह देर रात तक घर से बाहर रहता था। इन्हीं बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होते थे।

पुलिस जांच में जुटी

पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत कोंडागांव सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *