पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : मैनपुर विकासखंड के ग्राम गोहरापदर में गुरूवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन प्रमाणीकरण जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस स्वास्थ्य शिविर मे कुल 183 दिव्यांगजन का पंजीयन किया गया जिसमे 40 दृष्टि बाधित, 31 श्रवण बाधित, 26 अस्थि बाधित 71 इस तरह कुल 128 दिव्यांग जन का प्रमाण पत्र बनाया गया। इस शिविर मे जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नुरमति मांझी, सरपंच श्रीमती हिमांदी बाई मांझी, डाक्टर ए.के. हुमने डॉक्टर चौहान, डॉ. पात्र, डॉ प्रशांत रात्रे, कृपा दास कूर्रे, सहायक लीला राम ध्रुव एवं पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार धुर्वा, पंचायत निरीक्षक अमर नाथ मरकाम, सहायक करारोपण अधिकारी अशोक शर्मा, दुलेन्द नागेश, हीरालाल कुंजाम, पुस्तम नागेश, जलंधर राजपूत, वसंत सिन्हा, शंकर नागेश, गौरी शंकर, संतोष गुप्ता, भुवेन्द्र यदु, घनश्याम नागेश एवं दिव्यांगजन उपस्थित रहे।
गोहरापदर में जिला स्तरीय दिव्यांगजन प्रमाणीकरण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
