प्रांतीय वॉच

कृषि  कानून किसानो के लिए काल समान : मोहित ध्रुव

Share this
रवि सेन/ बागबाहरा : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, जिला कांग्रेसाध्यक्ष डा रश्मि चन्द्राकर के निर्देश और संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के मार्गदर्शन मे किसानो की मुद्दा को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा ग्रामीण, शहर एवं कोमाखान द्वारा संसदीय सचिव के कार्यालय बागबाहरा मे संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता आयोजित हुआ ।जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रेस वार्ता के लिए नियुक्त प्रभारी महासमुंद जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोहित ध्रुव ने सम्बोधित किया ।उन्होने कहा कि केंद्र सरकार का कृषि कानून किसानो के लिए काल के समान है ।कांटेक्ट आफ फार्मिंग से किसान मालिक से मजदूर बन जायेंगे ।कानून मे समर्थन मूल्य नही है जिसके कारण किसानो को वाजिब मूल्य के लिए तरसना पडेगा ।अपने खून पसीना से कमाये फसल को कम दाम मे बेचने मजबूर हो जायेगा ।खाद व अन्य सुविधा के सब्सिडी एवं फसल बीमा के लाभ से वंचित हो जायेंगे ।भारत किर्षी प्रधान देश हैं ।तीनो काले कानून से अर्थ ब्यवस्था चौपट होकर पूंजीपतियो के हाथो मे केन्द्रित होगा ।किसान कानून के गंभीर परिणाम को जान गया है तब तो दिल्ली के सीमा पर कडाके की ठंड मे रात दिन ढाई माह के अधिक समय से आंदलनरत है ।कितनो किसान शहीद हो गये लापता भी बताया जा रहा है । केन्द्र के भाजपा सरकार आन्दोलनरत किसानो के अपमान करने मे कोई कसर नही छोड रहे हैं ।कभी आंतकवादी बता रहे है कभी आंदोलनजीवी के नाम से बदनाम कर रहे हैं ।कांग्रेस पार्टी किसानो के पक्ष मे है ।किसानो द्वारा किये गये चक्का जाम को कांग्रेस ने समर्थन दिया ।गाव गाव पदयात्रा कर गली चौराहो तक मुद्दा को ले जा रहे हैं ।आज प्रेस वार्ता भी किसानो के जायज मांग काले कानून को रद्द करने के समर्थन मे किया गया है ।प्रेस वार्ता मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा ग्रामीण के अध्यक्ष रवि निषाद, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द ठाकुर, कोमाखान अध्यक्ष संतोष पटेल, एल्डरमेन ध्दय विष्णु महानंद, सिकंदर ठाकुर, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सेतराम बघेल ने भी भाजपा के केन्द्र सरकार की आलोचना किया  प्रेस वार्ता मे ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, युवक कांग्रेस विस अध्यक्ष उत्तम राणा, वरिष्ठ कांग्रेसी फुलसिंग ध्रुव, मनोहर ठाकुर, राजेश सोनी, छवि हरपाल, पुष्पेन्द चन्दाकर, अधिवक्ता ध्दय भक्तराम मांझी, धर्मेन्द ठाकुर, पार्षद गण मंताराम यादव, रामकुमार ठाकुर, आशाराम बांधे,मनोहरलाल साहू, प्रदीप यादव, तूफान दीवान, मोहित पाडे, सालिक चक्रधारी, खोमेश साहू, रमेश साहू, उमेश साहू, सुफल साहू, डेमन ठाकुर आदि काफी संख्या मे कांग्रेस जन उपस्थित थे ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *