प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

CG Crime : नवरात्र से पहले माता के गढ़ में 4 साल की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश

Share this

डोंगरगढ़. शहर में मानवता को शर्मसार करने वाला गंभीर मामला सामने आया है. चार साल की मासूम के साथ रविवार शाम दुष्कर्म का प्रयास किया गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की, जिसक बाद पुलिस ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया. फिलाहाल बच्ची की हालत सामान्य बताई जा रही है. पूरा मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, पीड़ित बच्ची रविवार की शाम ट्यूशन के लिए घर से निकली थी. वापस लौटने के बाद से ही उसे शारीरिक पीड़ा हो रही थी. जब बच्ची ने हिम्मत कर के अपने परिजनों को इस दर्द का कारण बताया तो पूरी घटना का पता चला. ट्यूशन से लौटते समय रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने बच्ची के साथ गंदा काम किया.

घटना की खबर फैलते ही मोहल्ले के लोगों में गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने रात में ही डोंगरगढ़ थाना पहुंचकर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया. लोगों के दबाव के बाद पुलिस ने करवाई शुरू की और बच्ची को तुरंत डोंगरगढ़ स्थित अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल बच्ची की हालत सामान्य है.

पुलिस जांच में जुटी, सवालों के घेरे में कानून व्यवस्था

मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्ज किया गया है और पुलिस गहन जांच में जुटी हुई है. शहर के बीचों-बीच एक मासूम बच्ची के साथ होने वाली इस शर्मनाक घटना से आम जनमानस में सुरक्षा को लेकर भय का माहौल पैदा हो गया है. लोग प्रशासन से आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.

इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि वे घटना स्थल और आस-पास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और संदिग्धों की पहचान पर काम चल रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *