दुर्ग :- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शुक्रवार सुबह एक युवक ने ब्लेड से खुद का गला काट कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक की कुछ समय पहले ही सगाई टूटी थी। इसके बाद दूसरे रिश्ते नहीं आ रहे थे। इसकी वजह से वो कई दिनों से डिप्रेशन में था।
मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम भूपेंद्र कुमार सेन (30) है, जो कि वार्ड क्रमांक- 2 अहिवारा का रहने वाला था। युवक ने अपने ही घर के बाथरूम में ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या की है। फिलहाल, पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
मानसिक तनाव ने ली जान: सगाई टूटने के बाद दुर्ग के युवक ने किया सुसाइड
