नई दिल्ली। दिवाली से पहले ही केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ा तोहफा दे दिया है। सरकार ने दोपहिया वाहनों पर लगने वाला जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया है। इसका सीधा असर बाइक और स्कूटर की कीमतों पर पड़ेगा। अब हीरो, होंडा, बजाज, टीवीएस, यामाहा और रॉयल एनफील्ड जैसी पॉपुलर कंपनियों की बाइकें 6 हज़ार से लेकर 28 हज़ार रुपये तक सस्ती मिलेंगी।
नए जीएसटी सुधार 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे। 350cc और उससे कम इंजन क्षमता वाली सभी मोटरसाइकिलें इस दायरे में आएंगी।
कौन-कौन सी बाइकें हुईं सस्ती?
Hero Splendor Plus: ₹80,216 → ₹8,022 सस्ती
Bajaj Pulsar 150: ₹1,13,748 → ₹11,374 सस्ती
TVS Apache RTR 310: ₹2,77,999 → ₹27,800 सस्ती
Yamaha R15 V4: ₹1,89,780 → ₹18,978 सस्ती
Royal Enfield Bullet 350: ₹1,76,625 → ₹17,663 सस्ती
Royal Enfield Meteor 350: ₹2,08,270 → ₹20,827 सस्ती
(पूरी लिस्ट में करीब 20 से ज्यादा मॉडल्स शामिल हैं।)
सरकार के इस फैसले से आम उपभोक्ताओं को तो राहत मिलेगी ही, साथ ही टू-व्हीलर बाजार में बिक्री में भी भारी इज़ाफा होने की उम्मीद है।

