बिलासपुर वॉच

हाईवे सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक, अवैध ढाबों पर होगी कार्रवाई

Share this

हाईवे सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक, अवैध ढाबों पर होगी कार्रवाई

बिलासपुर। सड़क सुरक्षा को लेकर एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे की अगुवाई में यातायात मुख्यालय बिलासपुर में नेशनल हाईवे एवं टोल प्लाजा अधिकारियों-कर्मचारियों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा के सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श करते हुए संबंधित विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।

एएसपी ने कहा कि हाईवे पर ढाबों के सामने भारी वाहन खड़े होने से हादसों की आशंका बढ़ जाती है। इस पर रोक लगाने ढाबा संचालकों को पुनः नोटिस जारी किया गया है। साथ ही गैर-मान्यता प्राप्त व सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाले ढाबों को बंद कराने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में यह भी तय हुआ कि जिन ढाबों को अनुमति है, वे पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

हाईवे पर खड़े वाहनों को हटाने, गलत साइड से आने वाले वाहनों को नियंत्रित करने और आवारा मवेशियों को सड़क से हटाने के लिए भी विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। टोल प्लाजा पर बीआरएस सिस्टम से लगातार यातायात और सुरक्षा संबंधी घोषणाएं करने तथा ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों पर रेडियम से युक्त चेतावनी बोर्ड लगाने पर सहमति बनी।

बैठक में कहा गया कि सड़क सुरक्षा नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा और हाईवे पर अवैध गतिविधियों जैसे शराब बिक्री पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके साथ ही रानीगांव और सेंंदरी में अंडरब्रिज निर्माण को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *