प्रांतीय वॉच

दिव्यांग शिविर में विकासखंड के 344  लोगो ने आवेदन किया जमा 178 प्रमाण पत्र जारी 66 हुए अपात्र

Share this
जानिसार अख्तर/ लखनपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा लखनपुर जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में 10 फरवरी दिन बुधवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें विकासखंड के 344  दिव्यांगों ने आवेदन जमा किया। मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर विकासखंड में अस्थि बाधित 240 दृष्टिबाधित 35 मुखबीर 45 मानसिक 13 बहुविकलांग 7 अन्य 4 लोगो ने शिविर में आवेदन फॉर्म जमा किया था जिसमें समाज कल्याण विभाग की ओर से 178 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी किया 66  आवेदन फॉर्म अपात्र किये गए तो वही 16 फार्म को रिफर 16 नए फॉर्म का udid  पूर्व में जारी  68 udld कार्ड जारी किया गया था।  समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक दिलीप कुमार राय के द्वारा बताया गया कि  यह शिविर का आयोजन इसलिए किया गया है दूरस्थ इलाकों के दिव्यांग जनों को जिला अस्पताल आने में परेशानी होती है या फिर किसी कारणवश नहीं पहुंच पाते हैं ऐसे दिव्यांग जनों के लिए लखनपुर के जनपद कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया था यहां के ग्रामीण ज्यादातर पहाड़िया जंगल इलाकों में निवास करते हैं जिसकी वजह से इन को जिला अस्पताल आने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है यही वजह है कि लखनपुर विकासखंड के जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग जनों के लिए शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें आंख व हड्डी रोग विशेषज्ञ की टीम के द्वारा लोगों का परीक्षण कर दिव्यांग प्रमाण पत्र दिया जायेगा  उनके द्वारा बताया गया कि जो 40% से अधिक दिव्यांगों में उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ समाज कल्याण विभाग के द्वारा दिया जाएगा जिसमें हाथ पर आंख कान जैसे की जांच कर प्रमाण पत्र बनाया जाता है साथ ही समाज कल्याण विभाग के द्वारा पैर से दिव्यांग लोगों को ट्राई साइकिल भी दिया जाता है सरकार की इस योजना का लाभ पेंशन और विवाह के दौरान भी दिया जाता है।
ग्राम कराई के दिव्यांगजनो  वाहन व्यवस्था नही होने  वा कड़कड़ाती ठंड से  हुई परेशानियां
इस सम्बंध में ग्राम कराई  अजीत तिर्की, दिल राम, टेकराम  ,भाती भाई, एवं अन्य दिव्यांग जनों  के द्वारा बताया गया कि शिविर में आने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।ग्राम सरपंच तथा सचिव के द्वारा वाहन व्यवस्था नहीं किए जाने की स्तिथि में दिव्यांग ग्रामीण स्वयं का वाहन खर्च उठा कर शिविर में पहुंचे सरपंच सचिव के द्वारा वाहन की व्यवस्था नहीं करने से ये दिव्यांग दोपहर लगभग 2:00 बजे से देर शाम लगभग 7:30 बजे तक घर जाने के लिए कड़कड़ाती ठंड में वाहन का इंतजार कर रहे थे स्थानीय पत्रकारों के हस्तक्षेप के बाद इन दिव्यांगों को उपसरपंच से फोन में चर्चा कर वाहन व्यवस्था कर भिजवाया गया।
लखनपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह
वाहन व्यवस्था व भोजन के संबंध में लखनपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया गया कि सरपंच सचिव के द्वारा वाहन व्यवस्था कर दिव्यांग जनों को शिविर में लेकर आना हुआ सुरक्षित उन्हें घर  तक पहुंचाना है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *