अटल परिषद रतनपुर का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर में आज उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं तोखन साहू केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत भैरव बाबा मंदिर के पास किया गया रतनपुर भाजपा मंडल के द्वारा बाइक रैली के काफिले के साथ भैरव बाबा मंदिर से नया बस स्टैंड, महामाया चौक, पुराना बस स्टैंड हाई स्कूल चौक होते हुए अटल परिसर पहुंचे जहां पर विधिवत पूजा अर्चना कर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण कर अटल परिसर का लोकार्पण किया गया तत्पश्चात मंत्री जी का काफिला महामाया धर्मशाला सभा स्थल में पहुंचे जहां पर रतनपुर के अनेकों विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया
नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप के रतनपुर विकास के लिए मांग को देखते हुए आज रतनपुर नगर पालिका को लगभग चार करोड़ की विकास कार्यों की सौगात मिली,,, नगर पालिका परिषद के द्वारा प्रस्ताव भेजने पर 4 करोड़ पास करने की बात उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहीं, उन्होंने आगे कहा कि 1 करोड़ 67 लाख रुपए का नवीन कार्यालय नगर पालिका रतनपुर के लिए स्वीकृत हुई है उन्होंने अपने सांसद रहते हुए विकास कार्यों की गाथा को बताते हुए कहा कि अभी तक लगभग रतनपुर में 90 करोड़ की विकास कार्य किए गए हैं वहीं प्रधानमंत्री आवास को लेकर उन्होंने जानकारी देते हैं बताया कि रतनपुर जैसे नगर को 2200 आवास अभी तक लोगों को बना कर दिया गया है वहीं आने वाले समय में और भी जो हितग्राही पात्र होंगे उन्हें आवास बना कर दिया जाएगा,,,
तोखन साहू ने कहा कि रतनपुर तालाबों की नगरी है और तालाबों का संवर्धन के लिए हमने केंद्र में भी पांच तालाबों की स्वीकृति के लिए दिया है जिस मे की तीन तालाब रतनपुर और दो तालाब बिलासपुर के हैं