तिफरा–घुरू में अवैध प्लाटिंग पर निगम की ताबड़तोड़ कार्रवाई
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू पर आरोप, बोले – यह मेरी जमीन नहीं
बिलासपुर। नगर निगम ने अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को तिफरा, घुरू और मेंड्रा इलाके में बुलडोजर चलाया। निगम का बुलडोजर इस बार सीधे कांग्रेस नेता और तिफरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू (45 वर्ष) की जमीन तक जा पहुंचा। निगम अधिकारियों के मुताबिक साहू ने खसरा नंबर 142 एवं उसके अन्य हिस्सों पर करीब ढाई एकड़ भूमि पर अवैध प्लाटिंग की थी।
इसके अलावा दीपक कुमार कौशिक (38 वर्ष), लव कुमार (35 वर्ष) और कुश कुमार (33 वर्ष) तथा जयप्रकाश (40 वर्ष) द्वारा घुरू क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। निगम ने कार्रवाई करते हुए सड़क, नाली, बाउंड्रीवाल और निर्माणाधीन मकान को ढहा दिया।
निगम बोला – नोटिस के बाद भी नहीं रुके
निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर हुई कार्रवाई में भवन अधिकारी अनुपम तिवारी, जोन कमिश्नर भूपेंद्र उपाध्याय, सब इंजीनियर जुगल सिंह, हितेश मककड़, राघवेंद्र सिंह समेत बड़ी टीम मौजूद रही। निगम अधिकारियों का कहना है कि कई बार नोटिस देने और समझाने के बाद भी लोग अवैध प्लाटिंग करते रहे, इसलिए यह कड़ी कार्रवाई की गई।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया आरोप
कार्रवाई से नाराज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने कहा –
“मेरी जमीन पर अवैध प्लाटिंग नहीं है। निगम दुर्भावनावश कार्रवाई करके मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। जिन जमीनों पर कार्रवाई हुई है, वे मेरी नहीं हैं।”
मेंड्रा और चकरभाठा में भी कार्रवाई
इसी क्रम में सकरी थाना के मेंड्रा और चकरभाठा में भी अवैध कब्जों पर कार्रवाई हुई। सड़क किनारे लगाए गए ठेले–गुमटी और दुकानों को हटाया गया। यातायात बाधित करने वाले वाहनों को लिफ्टर से उठाकर थाना परिसर में खड़ा कराया गया।
निगम की चेतावनी
निगम अधिकारियों ने साफ कहा है कि आगे से किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा या प्लाटिंग की जाएगी तो और कड़ी कार्रवाई होगी।