बिलासपुर वॉच

सरगंवा में बाउंड्रीवाल विवाद: सरपंच ने ग्रामीणों संग दी अपनी ताकत, एफआईआर दर्ज

Share this

सरगंवा में बाउंड्रीवाल विवाद: सरपंच ने ग्रामीणों संग दी अपनी ताकत, एफआईआर दर्ज

बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र के सरगंवा गांव में बाउंड्रीवाल तोड़ने का मामला तूल पकड़ गया है। सरपंच साहिल मधुकर ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रास्ता अवरुद्ध करने वाली दीवार को ढहा दिया, जिसके बाद जमीन मालिक की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच समेत कई ग्रामीणों पर मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, सरगंवा सरपंच ने करीब 5 महीने पहले ही एसडीएम को आवेदन देकर अवैध बाउंड्रीवाल को हटाने की मांग की थी। ग्रामीणों का आरोप है कि भूमाफिया मनीष उभरानी और अन्य लोगों ने 10 एकड़ से अधिक जमीन खरीदकर अवैध प्लॉटिंग कर रास्ता बंद कर दिया था। इस वजह से ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही थी।

सरपंच साहिल मधुकर का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वे ग्रामीणों के साथ बाउंड्रीवाल तोड़ते नज़र आ रहे हैं। सरपंच का कहना है कि प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, इसलिए गांववालों के साथ मिलकर मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने अपने ऊपर लगे गाली-गलौच और धमकी जैसे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पूरा काम शांति से किया गया।

मस्तूरी पुलिस ने शिकायत पर सरपंच और अन्य ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने पहले सुनवाई की होती तो उन्हें ऐसा कदम उठाने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *