रामसेतु पुल पर छलांग लगाने से पहले महिला को बचाया गया
बिलासपुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला रामसेतु पुल से छलांग लगाने की कोशिश करती दिखाई दे रही है। पुल पर खड़ी महिला को देखकर वहां मौजूद कुछ युवकों ने बातचीत में उलझाए रखा। इसी दौरान एक साहसी युवक ने आगे बढ़कर महिला को कूदने से रोक लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम संगीता बंजारे, निवासी जरहागांव बताया जा रहा है। फिलहाल महिला द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर बंद मिल रहा है। घटना के बाद उसे परामर्श एवं देखभाल के लिए सखी सेंटर भेजा गया है।