क्राइम वॉच

पूर्व आरक्षक द्वारा ठगी, कार और नकदी लेकर हुआ था फरार – सरकंडा पुलिस ने दबिश देकर किया गिरफ्तार

Share this

पूर्व आरक्षक द्वारा ठगी….. कार और नकदी लेकर हुआ था फरार – सरकंडा पुलिस ने दबिश देकर किया गिरफ्तार

बिलासपुर। जान-पहचान का फायदा उठाकर कार को किराए पर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पूर्व आरक्षक को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पीड़ित से सवा दो लाख रुपये नकद और कार लेकर छलपूर्वक फरार हो गया था।

मामले में प्रार्थी आदित्य श्रीवास्तव, उम्र 32 वर्ष, निवासी तुलसी आवास, राजकिशोर नगर, सरकंडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पूर्व में आरक्षक श्रीकांत मार्को से जान-पहचान थी। श्रीकांत ने आदित्य को यह कहकर भरोसे में लिया कि उसकी टाटा जेस्ट कार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग में लगवाकर अच्छा मुनाफा दिलाएगा। साथ ही ₹2,50,000 नकद निवेश करवाने की बात कही। विश्वास में आकर प्रार्थी ने कार और रकम दोनों श्रीकांत को दे दिए।

लेकिन आरोपी ने न तो कार को कहीं लगाया और न ही पैसा लौटाया। कई बार मांग करने पर वह टालमटोल करता रहा और अंततः फोन उठाना भी बंद कर दिया। खुद को ठगा महसूस करते हुए आदित्य ने सरकंडा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

प्रकरण में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि श्रीकांत मार्को अपने घर बंधवापारा, सरकंडा में छिपा हुआ है। तत्काल दबिश देकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *