प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन को धरातल पर उतार रहे : विधायक पुरंदर मिश्रा

Share this

स्वच्छ भारत मिशन को साकार कर रहे उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा

स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने हेतु उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा का सतत प्रयास

गांधी उद्यान एवं सिविल लाइन क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

रायपुर। उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने आज प्रातः सिविल लाइन स्थित गांधी उद्यान एवं आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र में फैली गंदगी, नालियों की स्थिति एवं सड़क किनारे की साफ-सफाई को लेकर नगर निगम अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने की दिशा में श्री मिश्रा का यह निरंतर प्रयास राजधानी रायपुर को स्वच्छ, सुंदर और बीमारी मुक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। बरसात के मौसम में जलभराव, गंदगी और मच्छरों से उपजने वाली बीमारियों को देखते हुए उन्होंने नालियों की सफाई, कचरा निष्पादन और उद्यानों की देखरेख में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।

विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने कहा कि “जनता की समस्याओं का समय पर समाधान कर उन्हें साफ-सुथरा और स्वस्थ वातावरण देना मेरी प्राथमिकता है। राजधानी के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता का लाभ मिले, यह मेरी प्रतिबद्धता है।”

इस निरीक्षण के दौरान जोन 04 के अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा, जोन कमिश्नर श्री ध्रुव, वार्ड पार्षद श्रीमती संजना संतोष हियाल, जोन 4 के अभियंता (इंजीनियर)श्री शेखर सिंह, उप अभियंता (इंजीनियर) श्रीमती राखी देवांगन ,गोपाल अग्रवाल,वंदना,रमेश अग्रवाल,सी.ए.,सुशील अग्रवाल,राम शुक्ला,रवींद्र कतेला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *