तेलुगु समाज की संस्कृति परंपराएं संजोए रखना एवं नई पीढ़ी को सिखाना यही है हमारा दायित्व – वी रामा राव
बिलासपुर।तेलुगु समाज द्वारा रविवार की शाम रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट सभागार में गौरव सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन में समाज की चार प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाकर समाज को गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन के चेयरमैन श्रीनिवास राव मद्दी, बिलासपुर नगर निगम की महापौर एल. पद्मजा (पूजा विधानी), सेंट जेवियर्स स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. जीएस पटनायक, अमिटी ग्रुप ऑफ यूनिवर्सिटी के सीनियर डायरेक्टर डॉ. अरुण पटनायक को समस्त तेलुगू समाज की ओर से कार्यक्रम आयोजक मंडल के प्रमुख वी रामा राव ने शाल श्रीफल मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में मनमोहक नृत्य, गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर माहौल को जीवंत कर दिया। दर्शकों ने तालियों की गूंज से प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते रहे।
इस अवसर पर सम्मानित व्यक्तियों ने अपने अनुभव और विचार साझा किए और समाज के युवाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयोजन तेलुगु समाज के सभी संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
इस कार्यक्रम में तेलुगु समाज के बिलासपुर रायपुर कोरबा रायगढ़ जगदलपुर भिलाई आदि पूरे प्रदेश से 1000 से ज्यादा लोग उपस्थित हुए इस दौरान मुख्य अतिथि श्रीनिवास मदी ने कहा कि समाज को एकत्रित करने को कहा और विभिन्न संगठनों में न बटने कि अपील की है। अपने व्यक्तिगत स्वार्थ को त्याग कर समाज के हित के बारे में सोचकर समाज के लिए जो कार्य करेंगे तब हमारा समाज आगे बढ़ेगा उन्होंने आगे कहा कि तेलुगु समाज के लोगों को सामाजिक कार्य के लिए प्रेरित करना, राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए एकत्रित रहने की बात कही ताकि सरकार से सामाज हित में जो भी बात हो उसे दमदारी से रखा जाए जिससे समाज का तेजी विकास होगा।
कार्यक्रम आयोजन मंडल के अध्यक्ष पूर्व पार्षद भाजपा के वरिष्ठ नेता वी रामा राव ने कहा कि समाज को आरक्षण का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है इसके लिए हमें एक होकर अपनी बातें सरकार के समक्ष रखना होगा जिससे समाज को आरक्षण का लाभ मिल सके।
इस दौरान समाज प्रमुखों ने श्री सोलापुरी माता पूजा समिति के अध्यक्ष, पूर्व पार्षद वरिष्ठ भाजपा नेता तेलुगु समाज के लोगों के लिए सेवा कार्य करने वाले व्ही रामा राव को छत्तीसगढ़ की प्रदेश तेलुगू महासंगम का संरक्षक बनाया गया है। उन्हें तेलुगू महासंगम के प्रदेश अध्यक्ष आर मुरली उपाध्यक्ष बी वेणुगोपाल राव कोषाध्यक्ष एन रमना मूर्ति सभी पदाधिकारी गण एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सी नवीन कुमार साईं भास्कर गब्बर राव आदि सभी बांग्ला यार्ड सोलापुरी माता पूजा कमेटी की टीम का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।