बिलासपुर वॉच

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लाठियों से खदेड़ती दिखी पुलिस, जान जोखिम में डालकर डैम में नहा रहे थे लोग

Share this

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लाठियों से खदेड़ती दिखी पुलिस, जान जोखिम में डालकर डैम में नहा रहे थे लोग

बिलासपुर। लगातार हो रही बारिश के चलते बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र स्थित कोरी डैम में जलस्तर उफान पर है। ऐसे में जोखिम के बावजूद नहाने पहुंचे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी लाठियों से लोगों को डैम क्षेत्र से भगाते नजर आ रहे हैं।

शनिवार को दर्जनों युवक कोरी डैम में नहाने पहुंचे थे, जबकि डैम का वेस्ट वियर इस वक्त तेज बहाव के साथ ओवरफ्लो हो रहा है। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पहले युवकों को समझाइश दी, लेकिन जब वे नहीं माने, तब उन्हें खदेड़ने के लिए लाठियों का सहारा लिया गया। इस दौरान कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है।

 

सोशल मीडिया में मिली-जुली प्रतिक्रिया
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई लोगों ने पुलिस की सख्ती को सही ठहराया है, वहीं कुछ लोग इसे अनावश्यक बल प्रयोग बता रहे हैं। अधिकांश यूजर्स ने चेतावनी दी है कि जानलेवा बहाव वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए।

पहले भी हो चुके हैं हादसे
गौरतलब है कि कोरी डैम में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। मई 2025 में एक रेलवे के जूनियर इंजीनियर की डूबने से मौत हो गई थी। वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था और डैम में नहाने के दौरान हादसे का शिकार हो गया। इसके बाद प्रशासन ने इस स्थान पर नहाने पर प्रतिबंध लगाया था। बावजूद इसके, लगातार लोग यहां पहुंच रहे हैं।

प्रशासन का कड़ा रुख
इस बार बड़ी दुर्घटना से पहले ही पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। वीडियो में पुलिस की यह सख्ती स्पष्ट नजर आ रही है।

“नहाने गए लोगों को कई बार समझाइश दिया गया है। लेकिन जब नहीं माने, तो उन्हें डांटा गया और भगाया गया है। पुलिस कर्मियों ने लाठी केवल भगाने के लिए दिखाई है, चलाई नहीं है।”
अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बिलासपुर

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *