करंट की चपेट में आकर रिटायर्ड प्रोफेसर की मौत, सिविल लाइन पुलिस जांच में जुटी….
तेज बारिश के बाद घर में फैला करंट बना मौत की वजह
बिलासपुर। शहर में हुई तेज बारिश ने एक घर में मातम ला दिया। स्वर्ण जयंती नगर, नेहरू नगर निवासी 70 वर्षीय रिटायर्ड प्रोफेसर आलोक दीक्षित की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। प्रोफेसर दीक्षित साइंस कॉलेज से सेवानिवृत्त हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, देर रात और फिर दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश से उनके घर में पानी भर गया था। इसी दौरान वे पानी निकालने के लिए पंप चालू करने बाहर निकले, लेकिन घर में फैले करंट की चपेट में आ गए। घटना इतनी तेज थी कि जब तक परिवार के लोग उन्हें बचा पाते, उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।