कलयुगी बेटे की दरिंदगी : मां की हत्या, पिता पर भी जानलेवा हमला
मुंगेली। पारिवारिक कलह के चलते एक बेटे ने रिश्तों की सारी हदें पार करते हुए अपनी ही मां की नृशंस हत्या कर दी और पिता को मौत के घाट उतारने की कोशिश की। यह हृदयविदारक घटना मुंगेली जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सारंगपुर की है, जहाँ आरोपी दिनेश कोशले (उम्र 34 वर्ष) ने घरेलू विवाद में आकर अपनी मां देवकी बाई कोशले पर सोते समय लकड़ी के बत्ते से हमला कर मौत के घाट उतार दिया, वहीं पिता समारू कोशले पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर मुंगेली पुलिस तत्काल हरकत में आई। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और एसडीओपी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूलते हुए बताया कि वह पिछले कई दिनों से माता-पिता से नाराज था और घरेलू विवाद के चलते गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का बत्ता और कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।