सीपत पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में दो आरोपियों को धरदबोचा, 17 मवेशी और वाहन जब्त
बिलासपुर। जिले में मवेशी तस्करी की कोशिश को सीपत पुलिस ने नाकाम करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17 नग मवेशी (गाय, बछड़ा, बैल) और एक स्वराज माजदा वाहन जब्त किया है।दरअसल पुलिस को थाना सीपत क्षेत्र के ग्राम झलमला मुख्य मार्ग पर एक संदिग्ध वाहन में मवेशी तस्करी की सूचना मिली जिसके बाद, पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह को अवगत कराया गया। उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सीपत निरीक्षक गोपाल सतपथी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर झलमला मेन रोड के पास स्वराज माजदा वाहन (क्रमांक CG 10 W 8939) को रोककर जांच की। वाहन में 17 नग मवेशी भरे हुए थे, जिन्हें अवैध रूप से एकत्रित कर अन्य राज्य ले जाने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों भारत यादव (22),सुरेंद्र यादव (19) को गई5 किया है।मौके पर एक स्वराज माजदा वाहन (CG 10 W 8939)17 नग मवेशी (गाय, बछड़ा, बैल) अनुमानित कुल मूल्य – ₹10,67,000 को जप्त किया गया है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(ड) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जब्त मवेशियों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ग्राम गतौरा स्थित माँ भुवनेश्वरी गौशाला में सुपुर्द कर दिया गया।