बिलासपुर वॉच

स्वच्छता अभियान को मिली नई रफ्तार, कलेक्टर ने पेट्रोलिंग वाहन किया रवाना

Share this

स्वच्छता अभियान को मिली नई रफ्तार, कलेक्टर ने पेट्रोलिंग वाहन किया रवाना

बिलासपुर।जिला कार्यालय परिसर में 22 जुलीबको कलेक्टर संजय अग्रवाल और नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने स्वच्छता पेट्रोलिंग वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय स्तर पर नगर निगम को मिले स्वच्छता पुरस्कार के बाद अब शहर की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

कलेक्टर अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में जो उपलब्धि नगर निगम ने प्राप्त की है, उसे कायम रखना अब सबसे बड़ी चुनौती है। इस दिशा में गठित विशेष पेट्रोलिंग टीम अहम भूमिका निभाएगी।

नगर निगम क्षेत्र में संचालित यह पेट्रोलिंग वाहन सार्वजनिक स्थलों और सड़कों पर कचरा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। इसके अलावा, ठेले-गुमटी या अन्य किसी भी तरह के अतिक्रमण पर भी निगरानी रखी जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस बस में लगभग 30 कर्मचारी सवार रहेंगे जो शहर के विभिन्न वार्डों का सतत दौरा करेंगे। वे लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ कचरा नहीं फैलाने की समझाइश भी देंगे।

इस अवसर पर नगर निगम के स्वच्छता कर्मी, अधिकारी और अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *