
डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र, बालोद जिले का मामला
बालोद। डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ेनाडीह में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की करंट देकर हत्या कर दी। आरोप है कि महिला का प्रेमी हारमोनियम सिखाने के बहाने अकसर रात में उसके घर आता था, जिससे ससुर नाराज रहता था।
30 वर्षीय गीता निर्मलकर का गांव की सेवा मंडली में भजन गाने के दौरान लेखराम निषाद (45) से परिचय हुआ। लेखराम उसे हारमोनियम सिखाता था और इसी दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। ससुर मनोहर निर्मलकर (63) इसका विरोध करता था।
16 जुलाई की रात दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची और बिजली की रॉड से बुजुर्ग को करंट देकर मार डाला। हत्या को छिपाने के लिए बहू ने बताया कि ससुर शराब पीकर साइकिल से गिर पड़े थे।
सुबह जब मोहल्ले की महिलाएं कफन लेकर पहुंचीं, तो हल्दी लगे शरीर को देख उन्होंने सवाल उठाए। वहीं लेखराम ने जल्दबाज़ी में शव को श्मशान पहुंचाकर अंतिम संस्कार करने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों ने विरोध कर पुलिस को सूचना दी।
शव पर गहरे घाव के निशान देख पुलिस को हत्या का शक हुआ। जांच में सामने आया कि लेखराम ने हत्या के लिए बिजली के उपकरण जुटाए थे। हत्या के बाद उसने खुद अंतिम संस्कार की तैयारी कर मामले को दबाने की कोशिश की, जो शक की वजह बनी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। SDOP देवांश सिंह राठौर ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है।